Jharkhand

फाउंडेशन ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का किया सम्मान

स्वागत करते अजय राय और मंत्री राज्यसभा सांसद

रांची, 26 जून (Udaipur Kiran) । राजकुमार शुक्ल फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को सरला बिरला विश्वविद्यालय रांची परिसर में केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह और राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा का स्वागत किया।

मौके पर अजय राय ने फाउंडेशन की ओर से मंत्री और सांसद को स्वतंत्रता सेनानी राजकुमार शुक्ल पर आधारित पुस्तक, पारंपरिक शाल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

अजय ने बताया कि पुस्तक भेंट का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों की स्मृति को सशक्त बनाना तथा उनके योगदान को समाज के समक्ष लाना था।

केंद्रीय मंत्री ने फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राजकुमार शुक्ल जैसे योद्धा नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top