Bihar

रक्सौल में धूमधाम से मनायी गई एसएसबी 47वी वाहनी का स्थापना दिवस

एसएसबी 47वीं वाहिनी के स्थापना दिवस समारोह में प्रस्तुति देते कलाकार

पूर्वी चंपारण,24 अगस्त (Udaipur Kiran News) ।जिले के रक्सौल स्थित एसएसबी 47वी वाहनी मुख्यालय में रविवार को वाहिनी की 15वी स्थापना दिवस धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कमांडेंट संजय पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान एसएसबी जवानो व स्कूली छात्र -छात्राओं ने देशभक्ति सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। साथ ही इस अवसर पर खेलकूद का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसएसबी 47वीं वाहनी कमांडेंट संजय पांडेय ने कहा की एसएसबी सीमा सुरक्षा के साथ -साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन कर रही है। सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ मधुर सम्बन्ध स्थापित कर सेवा सुरक्षा व बंधुत्व का भाव जागृत कर रही है।

कमांडेंट श्री पांडेय ने कहा की देश व सीमा की सुरक्षा करना हर देशवासियों का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी आमंत्रित अतिथियो व जवानों को स्थापना दिवस की शुभकामना व बधाई दी ।इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद में भाग लिए प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर डिप्टी कमांडेंट नवीन कुमार,प्रियदर्शन अगाले,खेमराज ,रक्सौल एसडीपीओ मनीष आनन्द,भूमि पत्तन रक्सौल के पत्तन प्रशासक कुमार राजीव रंजन,इमिग्रेशन अधिकारी अजित कुमार ,सहायक कमांडेंट दीपांशु चौहान,रजत मिश्रा, दिनकर त्रिपाठी,अविनाश पटेल,उतम कुमार घोष,रामा प्रसाद घोष ,सहायक कमांडेंट (संचार) संजय कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top