Maharashtra

वसई-विरार रिक्शा टैक्सी चालक-मालक संस्था का स्थापना दिवस महोत्सव धूमधाम से संपन्न

हवन पूजन करते आयोजक।

मुंबई, 22 नवंबर, (Udaipur Kiran) । वसई-विरार रिक्शा टैक्सी चालक-मालक संस्था का स्थापना दिवस महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नालासोपारा पूर्व के न्यू लिंक रोड स्थित जय माता दी टैक्सी स्टैंड की ओर से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत पंचांग पूजन से हुई। पीएनबी बैंक के सामने, फायर ब्रिगेड के पास, न्यू लिंक रोड, नालासोपारा (पूर्व) में विधिवत पूजा-पाठ के साथ शुरू हुए महोत्सव में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शुक्रवार रात तक चले कार्यक्रम में शाम के सत्र में हवन, विशेष पूजन और दिव्य आरती की गई। इसके बाद आयोजित भजन संध्या ने श्रद्धालुओं को भक्ति-रस से सराबोर कर दिया। इस मौक पर आयोजित महाप्रसाद (भंडारा) का 5,000 से अधिक लोगों ने लाभ लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य आयोजक महेश शुक्ला के साथ विजय घरत, सनी सिंह, संतोष दुबे, आदेश पांडे, सुरेश शुक्ला, पवन शर्मा, लोली तिवारी और राजू विश्वकर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी सहयोगी संस्थाओं, यूनियन सदस्यों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / कुमार