Uttar Pradesh

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के पहड़िया मुख्यालय में धूमधाम से मना स्थापना दिवस

साइकिल रैली

—निकली साइकिल रैली,खेलकूद की प्रतियोगिताएं,कमांडेंट ने सीआरपीएफ के योगदान और इसके गौरवशाली इतिहास को बताया

वाराणसी,27 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का स्थापना दिवस यहां 95वीं बटालियन (सीआरपीएफ ) के पहड़िया स्थित मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस पर भारतीय खेल प्राधिकरण तथा बटालियन के संयुक्त तत्वावधान में साइकिल रैली निकाली गई। बटालियन के कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। इसके बाद पहड़िया मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बटालियन के कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर ने जवानों एवं उनके परिवारजनों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं । सलामी लेने के बाद कमांडेंट ने सीआरपीएफ के योगदान और इसके गौरवशाली इतिहास को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इस बल की स्थापना आज ही के दिन (27 जुलाई) 1939 में क्राउन रिप्रेजेंटेटिव्स पुलिस (सीआरपी) के रूप में हुई थी। यह सबसे पुराना केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल में से एक है, जिसे अब केंद्रीय सशस्त्र बल के रूप में जानते हैं।

उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ देश की सुरक्षा व्यवस्था की रीढ़ है, जो अपनी वीरता और पेशेवर दक्षता के लिए जानी जाती है। उन्होंने जवानों के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि बल हमेशा राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर है, और इसके बलिदान पर पूरे देश को गर्व है।

—बच्चों के लिए जलेबी रेस, महिलाओं के लिए म्यूजिक चेयर

स्थापना दिवस समारोह के तहत मेले में जवानों और उनके परिवारों के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। बच्चों के लिए जलेबी रेस, महिलाओं के लिए म्यूजिक चेयर, और जवानों के लिए ग्लास-बॉल, मटका डंडा एवं फुटबॉल टायर प्रतियोगिताएं आकर्षण का केंद्र रहीं। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अर्चना बालापुरकर ने पुरस्कृत किया । शाम के बड़े खाने में ऑफ़िसर एवं जवानों के भोजनालय में विभिन्न राज्यों के मशहूर व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गए, जिसमें आगंतुकों ने विशेष रूप से रुचि दिखाई। इस आयोजन में द्वितीय कमान अधिकारी राजेश सिंह, आलोक कुमार, उप कमांडेंट नवनीत कुमार, सहायक कमांडेंट शिव मोहन दीक्षित, निरीक्षक प्रिंस सिंह, कमलेश कुमार, विवेक राय, अनिल कुमार यादव और प्रवीण सिंह के अलावा भारतीय खेल प्राधिकरण के सीआईसी जे एस द्विवेदी , नन्हें सिंह,जितेंद्र सिंह, संजीव श्रीवास्तव रमेश शर्मा आदि की उपस्थिति रही।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top