
मेडिकल कॉलेज में छात्रों को मिला अनुशासन व सहानुभूति का मंत्र
प्रयागराज, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में सोमवार को एमबीबीएस 2025-26 बैच के नवप्रवेशी छात्रों का फाउंडेशन कोर्स शुरू हुआ। यह कार्यक्रम नेशनल मेडिकल कमीशन की गाइडलाइन के अनुसार आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. वी.के. पांडेय ने विद्यार्थियों को स्व-देखभाल, अनुशासन, निष्ठा और सहानुभूति का मूल मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर बनना केवल ज्ञान अर्जन नहीं बल्कि समाज सेवा और जिम्मेदारी का भी परिचायक है।
इस अवसर पर बायोकैमिस्ट्री विभागाध्यक्ष प्रो. बीनू, फिजियोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. प्रीति गुप्ता, हॉस्टल वार्डन डॉ. बादल सिंह, डॉ. अर्चना कौल, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की प्रो. खुर्शीद परवीन और सांस्कृतिक गतिविधियों की नोडल अधिकारी प्रो. सूबिया करीम अंसारी ने छात्रों को मेडिकल शिक्षा और कॉलेज जीवन की बारीकियों से अवगत कराया।
प्रॉक्टर व यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. दिलीप चौरसिया ने एंटी-रैगिंग और शिकायत निवारण नीति पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं लाइब्रेरियन के.पी. सिंह ने केंद्रीय पुस्तकालय की सुविधाओं के बारे में बताया। इस दौरान छात्रों व अभिभावकों ने शिक्षकों, वार्डन और लाइब्रेरियन से संवाद भी किया।
फाउंडेशन कोर्स की संयोजक डॉ. निष्ठा सिंह ने भी नवप्रवेशी छात्रों को मार्गदर्शन दिया और कॉलेज के पहले दिन की गतिविधियों से परिचित कराया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
