Sports

फॉर्मूला 1 : कनाडाई ग्रां प्री अब 2035 तक, मॉन्ट्रियल में जारी रहेगी रेसिंग

फॉर्मूला 1 : कनाडाई ग्रां प्री अब 2035 तक, मॉन्ट्रियल में जारी रहेगी रेसिंग

मॉन्ट्रियल, 17 जून (Udaipur Kiran) । मोटरस्पोर्ट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। फॉर्मूला 1 ने आज, मंगलवार को घोषणा की है कि कनाडाई ग्रां प्री अब 2035 तक हर साल कैलेंडर में बनी रहेगी। यह घोषणा ओक्टेन रेसिंग ग्रुप, कनाडा और क्यूबेक की सरकारों के साथ हुए चार साल के नए समझौते के तहत की गई है। साथ ही, बेल मीडिया के साथ मीडिया अधिकारों के समझौते को भी दीर्घकालिक रूप से बढ़ा दिया गया है।

इतिहास और गौरव का प्रतीक है कनाडाई ग्रां प्री

कनाडा की यह रेस यूरोप के बाहर आयोजित होने वाली सबसे पुरानी फॉर्मूला 1 ग्रां प्री है, जिसकी शुरुआत 1967 में हुई थी। 1978 से यह रेस सर्किट गिल विलेनुव पर आयोजित होती आ रही है, जो कनाडा के दिग्गज ड्राइवर गिल विलेनुव के नाम पर है। यह ट्रैक अपने हार्ड-ब्रेकिंग चिकेन्स, हेयरपिन कॉर्नर, और वॉल ऑफ चैंपियंस के लिए प्रसिद्ध है।

हैमिल्टन और शूमाकर के नाम सबसे ज्यादा जीत

फिलहाल चार मौजूदा ड्राइवर मैक्स वर्सटैपेन, लुईस हैमिल्टन, जॉर्ज रसेल और फर्नांडो अलोंसो इस सर्किट पर जीत दर्ज कर चुके हैं। लुईस हैमिल्टन और माइकल शूमाकर दोनों के नाम यहां 7-7 जीत हैं, जो एक रिकॉर्ड है।

अधिकारियों ने कहा-

फॉर्मूला 1 के सीईओ स्टेफानो डोमेनिकाली ने कहा, हमारी 75वीं वर्षगांठ के मौके पर इस ऐतिहासिक रेस के साथ साझेदारी बढ़ाना बेहद खास है। मॉन्ट्रियल की रेस फैंस और ड्राइवरों दोनों के दिल के करीब है।

बेल मीडिया के एसवीपी ज्यां-फिलिप पारादी ने कहा कि 2035 तक इस प्रतिष्ठित आयोजन को मॉन्ट्रियल में लाना हमारे लिए गर्व की बात है। यह साझेदारी कनाडा की वैश्विक साख को और मजबूती देगी।

वहीं, स्थानीय अधिकारियों ने साझा बयान में कहा कि यह रेस ना सिर्फ हमारी संस्कृति और पर्यटन का प्रतीक है, बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी देश का सबसे बड़ा आयोजन है। हम मॉन्ट्रियल को वैश्विक मंच पर चमकता देखना जारी रखेंगे।

नए बदलाव

2026 से रेस की तारीख कैलेंडर में पहले लाई जाएगी ताकि वैश्विक कार्यक्रमों का तालमेल बेहतर हो सके। ओक्टेन रेसिंग ग्रुप ने हाल के वर्षों में ट्रैक और सुविधाओं को अत्याधुनिक बनाने में निवेश किया है, और आने वाले वर्षों में और सुधार किए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top