Jharkhand

जैक के माध्यमिक और इंटर परीक्षा के लिए 18 से भरे जाएंगे फॉर्म

जैक की फाइल फाेटाे

रांची, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड अधिविद्य परिषद् (जैक) ने वार्षिक माध्यमिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा 2026 के लिए आवेदन की तिथियों की घोषणा कर दी है। आवेदन की (फॉर्म भरने) प्रक्रिया 18 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलेगी। इसके बाद आवेदन करने वालों को लेट फीस देनी होगी। यह जानकारी जैक की ओर से शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।

जैक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार लेट फीस के साथ छात्र 12 दिसंबर तक ही आवेदन कर सकते हैं। जैक ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा फॉर्म केवल परिषद की आधिकारिक वेबसाइट डब्यू वप डब्यूारख डब्यूइट डॉट जैक झारखंड डॉट जीओवी डॉट आइएन के एग्जाॉम फॉर्म पोर्टल सेक्शान से ही भरे जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश