
सिरसा, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पूर्व मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने देश के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया दी है। रणजीत सिंह ने जगदीप धनखड़ से अपने इस्तीफे को लेकर स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया है। रणजीत सिंह बुधवार को सिरसा स्थित अपने आवास पर मीडिया से रूबरू हो रहे थे। उप राष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद हरियाणा की राजनीति में हलचल मच रखी है और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रया दे रहे हैं।
पूर्व मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि जगदीप धनखड़ से उनके पारिवारिक रिश्ते हैं और पहली बार उन्हें चौधरी देवीलाल ही राजनीति में लाए थे।
रणजीत सिंह ने कहा कि पारिवारिक रिश्ते होना एक अलग बात है लेकिन जबसे उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दिया है तभी से इस स्थिति को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। रणजीत सिंह ने कहा कि इस सरकार में तीन जाट समुदाय से राज्यपाल बनाए गए जिनमें आचार्य देवव्रत, जगदीप धनखड़ और सत्यपाल मलिक शामिल रहे हैं। वही रणजीत सिंह ने कहा कि सत्यपाल मलिक ने जिस तरह से इस सरकार पर कई आरोप भी लगाए, उस पर जाट समुदाय पर प्रधानमंत्री ने जो विश्वास किया उसको धक्का सा लगता हुआ नजर आया।
रणजीत सिंह ने कहा कि जगदीप धनखड़ का इस्तीफा हुआ है, हो सकता है की उन्होंने जो स्वास्थ्य का कारण बताया वह भी हो लेकिन उन्हें इसको लेकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। रणजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाट समुदाय पर विश्वास करते हुए उन्हें इतने ऊंचे पद पर बिठाया, लेकिन अचानक उनके इस्तीफे से जाट समुदाय के लोग परेशान नजर आ रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
