Uttrakhand

पूर्व कुलपति राव बने कुमाऊं विश्वविद्यालय के लोकपाल

डॉ. नागेंद्र राव।

नैनीताल, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल, इग्नू नई दिल्ली और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के पूर्व कुलपति प्रो. नागेश्वर राव को कुमाऊँ विश्वविद्यालय का लोकपाल नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति तीन वर्ष की अवधि के लिए की गई है।

इस संबंध में कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल की ओर से औपचारिक नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है। प्रो. राव की नियुक्ति पर कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार सहित कूटा परिवार ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top