
प्रयागराज, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । देश के स्वतंत्रता आन्दोलन में उत्तर प्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री रहे चंद्रभानु गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह बात सोमवार को बहादुरगंज स्थित शिवाजी पार्क में आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रभानु गुप्ता की 114वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस के इरशाद उल्ला ने कही।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चन्द्रभानु गुप्ता महात्मा गांधी के साथ कई महत्वपूर्ण आंदोलनों में भी सक्रिय भूमिका निभाई, जिससे देश की आजादी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनका जीवन प्रेरणादायक है और उनके आदर्शों को हमें हमेशा याद रखना चाहिए।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और स्वतंत्रता सेनानी चंद्रभानु गुप्ता की 114वीं जयंती आज बहादुरगंज स्थित शिवाजी पार्क में कांग्रेसियों द्वारा मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। इस मौके पर मो.रजी, राजेन्द्र कुमार केसरवानी, अविनाश केसरवानी, रवि गुप्ता, मोनू , इमरान आलम, अनिल केसरवानी, मो. शारिक सहित कई अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता और समाजवादी नेता फरीद खान भी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
