Uttar Pradesh

आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुप्रीम कोर्ट में रखेंगे पक्ष

आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुप्रीम कोर्ट में रखेंगे पक्ष

नोएडा, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । आवारा कुत्तों के काटने की समस्या को लेकर देश भर में तीन साल से आंदोलन चला रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक अभियान के अध्यक्ष विजय गोयल ने प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को लिखे पत्र में कहा है कि प्रदेश के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने जो सर्कुलर निकाला है वो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है। इस कारण आवारा कुत्तों की समस्या हल नहीं होगी बल्‍कि सभी क्षेत्रों के अंदर झगड़े और बढ़ जाएंगे। उन्होने मांग की है कि सर्कुलर को तुरंत ठीक किया जाए।

एक प्रेस वार्ता के दौरान शुक्रवार काे गोयल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में भी इसके बारे में वह अपना पक्ष रखेंगे। विजय गोयल ने कहा कि देश भर में लगभग 12 करोड़ से अधिक लावारिस कुत्ते हैं। जिनका शिकार बच्चे, बुजुर्ग और महिला हो रही है। अभी सुप्रीम कोर्ट ने दो महत्त्वपूर्ण आदेश दिए हैं। उनका पालन नहीं हो रहा है। विजय गोयल ने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों की समस्या ज्यादा बढ़ गई है। गोयल ने कहा की आवारा कुत्तों को लेकर कुछ डॉग लवर्स की वजह से आम लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। अमेरिका, सिंगापुर, चाइना, जर्मनी, स्विट्‌जरलैंड, ब्रिटेन, थाईलैंड आप कहीं पर भी चले जाइये, आपको एक कुत्ता सड़क पर नहीं दिखाई देगा। वहां सड़कों पर खाना खिलाना अवैध है। पेटा जैसी संस्था जो अमेरिका से चलती है वह भारत में कुत्तों को सड़कों पर रहने की वकालत करती है किंतु अमेरिका में नहीं। उन्होने मांग की कि लोगों की समस्‍या को देखते हुए इसका स्‍थाई निदान निकाला जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top