
गुवाहाटी, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेन गोहाईं ने भाजपा से नाता तोड़ने के बाद बुधवार काे औपचारिक रूप से असम जातीय परिषद (एजेपी) में शामिल हो गए।
गोहाईं का एजेपी में शामिल होना मंगलवार को ही तय हो चुका था, केवल औपचारिक घोषणा बाकी थी। आज पार्टी अध्यक्ष लुरिन ज्योति गोगोई तथा अन्य पार्टी नेताओं की मौजूदगी में गोहाईं असम जातीय परिषद में शामिल हो गए। असम की राजनीति में भाजपा के एक पुराने और प्रभावशाली चेहरे के रूप में उनकी यह नई राजनीतिक दिशा महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि, गोहाईं ने राज्य भाजपा के हालिया कामकाज से असंतोष जताते हुए 9 अक्टूबर को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था।
राजेन गोहाईं ने भाजपा में 1991 से सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य किया है। वे असम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने नगांव लोकसभा क्षेत्र से लगातार चार कार्यकालों तक सांसद के रूप में प्रतिनिधित्व किया है।
——————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश