
देहरादून, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान घोड़े से गिरकर घायल हुईं पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी को मंगलवार सुबह पिथौरागढ़ के धारचूला से हेलीकॉप्टर से दिल्ली रवाना कर दिया गया है। वे सोमवार रात 9:30 बजे धारचूला पहुंची थीं, जहां केएमवीएन गेस्ट हाउस में उन्होंने रात्रि विश्राम किया।
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि उन्हें रेस्क्यू कर धारचूला लाया गया और आज सुबह करीब 8:30 बजे उन्हें दिल्ली की ओर रवाना कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे दल में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी तिब्बत के दार्चिन में बीते शनिवार को घोड़े से गिरकर घायल हो गई थीं। उनकी कमर में चोट आई। उन्हें रेस्क्यू कर वापस भारत लाया गया। बीती रात वे गूंजी से धारचूला पहुंची और आज सुबह मौसम साफ होते ही उन्हें दिल्ली भेज दिया गया।
——————
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
