Uttar Pradesh

नगर आयुक्त से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री व सपा के पूर्व राज्यसभा सांसद

नगर आयुक्त के साथ वार्ता करते पूर्व केंद्रीय मंत्री व सपा के पूर्व राज्यसभा सांसद

बस संचालकों व व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण की उठाई मांग

झांसी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और पूर्व सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में बुधवार को सैकडों सपा व कांग्रेस कार्यकर्ता नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे। उन्होंने जिला बस ऑपरेटर एसोसिएशन और दुकानदारों के उत्पीड़न को रोकने तथा जबरन किरायेदार बनाए जाने से रोकने की मांग को लेकर नगर आयुक्त से मिलकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में बस स्टैंड के व्यापारी और दुकानदार नगर आयुक्त से मिले। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड के व्यापारियों को नगर निगम द्वारा लाइसेंस फीस लेकर बस मालिकों ओर दुकानदारों को दुकानें आवंटित की गई थी। जिसका दस हजार रुपए साल का किराया था। लेकिन नगर निगम द्वारा अब किराया दस हजार की जगह चालीस हजार रुपया वसूल कर जबरन दुकान मालिकों को किराएदार बनाया जा रहा है। साथ ही नगर निगम द्वारा यात्री शेड हटा कर स्मार्ट सिटी के नाम पर छाता टांग कर करोड़ों रुपए का घोटाला कर दिया और बस यात्रियों को सुविधाओं को छीन लिया। वहीं उन्होंने बताया कि यात्रियों और बस मालिकों, वहां के दुकानदारों को सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। पानी पीने की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने नगर आयुक्त को दिए ज्ञापन में चेतावनी देते हुए बताया कि नगर निगम द्वारा जबरन बुलडोजर ले जाकर वहां अतिक्रमण हटाने के नाम पर तोड़फोड़ की जाती है। उन्होंने मांग की कि असुविधाओं को दूर कर सुविधाएं उपलब्ध कराए साथ ही किराया बढ़ोत्तरी नहीं की जाए। उन्होंने आगाह किया कि बस व्यापारी और दुकानदारों का उत्पीड़न नहीं रुका तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top