
वाराणसी,16 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी लहुराबीर स्थित राजकीय क्वींस कॉलेज के 1988 बैच के पूर्व छात्र रविवार शाम को 37 वर्षों बाद जब एक-दूसरे के सामने आए तो खुशी और भावनाओं का माहौल और भी गहरा हो गया। छावनी क्षेत्र स्थित एक होटल में हुए इस मिलन समारोह में पुराने साथियों ने कॉलेज के सुनहरे दिनों को याद करते हुए जमकर खुशी मनाई और उन पलों को साझा किया, जो वक्त की धूल में दब तो गए थे, पर दिलों में हमेशा जिंदा थे।
कार्यक्रम में रोहित सिंह (कैप्टन, मर्चेंट नेवी), प्रदीप कुमार सिंह (असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर), अजीत सिंह (बिजनेस एंटरप्रेन्योर), मंगलम (सुपरिटेंडिंग इंजीनियर, सिंचाई विभाग), भूपेन्द्र (व्यवसायी), ध्यानेन्द्र (महाप्रबंधक, नॉमेंट एमएनसी) समेत कई पूर्व छात्र शामिल हुए। पुराने साथियों को एक मंच पर लाने में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण रही। मिलन समारोह को लेकर उत्साहित डॉ. रणविजय सिंह ने कहा कि यह आयोजन उन स्मृतियों को फिर से जीवंत कर गया, जिन्हें वे अपने दिलों में सहेजे हुए थे। उन्होंने कहा, “हम सबने एक साथ पढ़ते हुए जीवन में कुछ बड़ा कर गुजरने का सपना देखा था। आज 37 साल बाद हम सब अपने-अपने रास्तों पर आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन दोस्ती का यह रिश्ता हमें फिर एक बार जोड़ लाया।” उन्होंने कबीर के दोहे—‘जो खोजा सो पाईया, जो राईया सी खोई’—का उल्लेख करते हुए कहा कि असली सौभाग्य यही है कि हमें अपनी पुरानी दोस्ती दोबारा मिल गई। पूर्व छात्रों ने विद्यालय की गौरवशाली परंपरा को बनाए रखने और उसे आगे ले जाने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने का संकल्प भी लिया। समारोह के समापन पर सभी ने अगली बार जल्द मिलने का वादा किया और यादों की इस मधुर शाम को हमेशा के लिए दिलों में संजो लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी