WORLD

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की तबीयत जेल में बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

रानिल विक्रमसिंघे (फोटोः फाइल)

कोलंबो, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । सरकारी धन के कथित दुरुपयोग मामले में 26 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के अदालत के आदेश के बाद देश के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की कोलंबो की रिमांड जेल में पिछली रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

कोलंबो पोस्ट के मुताबिक 76 वर्षीय विक्रमसिंघे को चिकित्सकों की सलाह पर आईसीयू में भर्ती कराया गया। वे डिहाइड्रेशन के साथ-साथ हाई बीपी और डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे हंै।

विक्रमसिंघे को 22 अगस्त को सीआईडी मुख्यालय में गिरफ्तार किया गया, जहां उन्हें सरकारी धन के कथित दुरुपयोग की जांच के संबंध में बयान दर्ज करने बुलाया गया था। उनपर साल 2023 में अपनी पत्नी के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए इंग्लैंड की यात्रा में सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप है।

इस मामले में गिरफ्तार रानिल विक्रमसिंघे को कोलंबो की अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उन्हें 26 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज भेजा गया।

जुलाई 2022 से सितंबर 2024 तक राष्ट्रपति रहे विक्रमसिंघे ने गोटबाया राजपक्षे की जगह ली थी। इस दौरान उन्हें श्रीलंका को आर्थिक संकट से बाहर निकालने का श्रेय दिया गया था। इसके साथ ही उन्होंने छह बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में भी कार्य किया।

—————

(Udaipur Kiran) पाश

Most Popular

To Top