
सुलतानपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के लंभुआ तहसील अंतर्गत बरुआ गांव में तत्कालीन ग्राम प्रधान साधना मिश्रा पर सरकारी धन के दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगा है। एक शिकायत की जांच के बाद, लगभग 96 लाख रुपये के गबन की पुष्टि हुई है। शिकायतकर्ता जितेंद्र मिश्र ने जिलाधिकारी से इस मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर गबन की गई धनराशि की वसूली के आदेश जारी करने की मांग की है।
जितेंद्र मिश्र ने तत्कालीन ग्राम प्रधान साधना मिश्रा के खिलाफ सरकारी धन के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार को लेकर 2 सितंबर 2021 को शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत पर जांच की गई, और जांच अधिकारी ने 18 जनवरी 2022 को अपनी रिपोर्ट सौंपी। जांच रिपोर्ट में तत्कालीन ग्राम प्रधान द्वारा लगभग 96 लाख रुपये के सरकारी धन के घोर दुरुपयोग और गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। रिपोर्ट के आधार पर, शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि वे प्रधान के खिलाफ उचित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराएं और गबन की गई राशि की वसूली के लिए आवश्यक कार्रवाई करें।
जितेंद्र मिश्र ने अपने प्रार्थना पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि यह कार्रवाई न्यायसंगत होगी। इस मामले की प्रतिलिपि सूचना और आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ और माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश शासन को भी भेजी गई है।
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
