Haryana

झज्जर : आपदा में मदद के लिए आगे आए पूर्व नौ सैनिक

झज्जर लघु सचिवालय में  उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल से मिलकर सहयोग के लिए ज्ञापन सौंपते नेवल वेटरन वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी।

झज्जर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला के पूर्व नौ सैनिकों ने बाढ़ से बचाव के लिए मदद करने की पेशकश की है। लघु सचिवालय में गुरुवार को नेवल वेटरन वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल से मिला और कहा कि वे बाढ़ की स्थिति में प्रशासन की योजना के अनुसार गोताखोरी सहित नागरिकों की हर संभव मदद के लिए तैयार रहेंगे।

नौ सैनिकों के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को अवगत कराया कि जिला में भारी बारिश के चलते जल भराव की स्थिति में वे हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। चूंकि उन्होंने नौ सेना में सेवा की है, जिसमें अधिकांश कार्य पानी से जुड़ी गतिविधियों में रहता है। संगठन के प्रधान विजय पूनिया ने बताया कि एसोसिएशन से जुड़े स्विमिंग पूल की गोताखोर टीम के सदस्य भी किसी बाढ़ जैसी विपत्ति के समय प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करेंगे।

टीम द्वारा लोगों की जान बचाने व आपदा प्रबंधन में सहयोग देने के लिए वे हमेशा तैयार रहेंगे। टीम द्वारा लोगों की जान बचाने व आपदा प्रबंधन में सहयोग देने के लिए वे तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ मिलकर टीम किसी भी आपातकालीन स्थिति में राहत और बचाव कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान देती रहेगी।उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने एसोसिएशन की टीम को कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आपात स्थिति से निपटने में अगर जरूरत पड़ी तो वे एसोसिएशन व नेवी स्विमिंग पूल की गोताखोर टीम का सहयोग लेंगे। इस अवसर पर विजेंद्र सिंह, अमित कुमार, जितेंद्र सिंह, प्रवीण सहरावत, आनंद कुमार, राजेश कुमार, रमेश चंद्र, अमरेश कोडान सहित संगठन के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top