
हुड्डा व सैलजा रहे दूर,सुरजेवाला के बेटे ने साझा किया मंचमहिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने दिखाई झंडी
जींद, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह व पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में रविवार को नरवाना के गांव दनौदा के बिनैण खाप चबूतरे से सद्भाव यात्रा का शुभारंभ किया। यह यात्रा 3600 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यात्रा के शुभारंभ पर लोकसभा चुरू राजस्थान से सांसद राहुल कस्वां व कैथल से विधायक आदित्य सुरजेवाला भी पहुंचे। वहीं कांग्रेस अध्य्क्ष व प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र हुड्डा व सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा भी यात्रा में शाामिल नही हुए। रणदीप सुरजेवाला ने स्वयं तो यात्रा से दूरी बनाए रखी लेकिन उनके विधायक बेटे यात्रा में पहुंचे। इस यात्रा में कई ऐसे नेता शामिल हुए हैं, जो नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट से नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह भी यात्रा से किनारा कर चुके हैं। ऐसे में यात्रा में शामिल हुए नेताओं पर भी अब तलवार लटक गई है।
रविवार को यह यात्रा नरवाना के ऐतिहासिक गांव दनौदा स्थित बिनैण खाप चबूतरे से शुभारंभ हुई, जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह और पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में राजस्थान के चूरू से सांसद राहुल कस्वां, कैथल विधायक आदित्य सुरजेवाला, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, हरियाणा महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा यादव, पूर्व विधायक प्रेमलता सिंह, जसमीत कौर, लाजवंती ढिल्लों और गायत्री यादव देवव्रत ढांडा, प्रधान ढांडा खाप, राममेहर दनोदा, सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। आने वाले सवा महीने में यह यात्रा हरियाणा के 14 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। इसके बाद यात्रा का दूसरा चरण नांगल चौधरी से आरंभ होगा और यह लगभग सात महीने तक चलेगी। यात्रा की शुरुआत पर पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि यह अभियान किसी दल के खिलाफ नहीं, बल्कि समाज में संवाद, सद्भाव और समरसता की स्थापना का प्रयास है।
उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल, विशेषकर भाजपा, लोगों में भेदभाव और वैमनस्य फैलाकर अपनी राजनीति को चमकाने में लगे हैं। हमारा उद्देश्य है कि हरियाणा की मिट्टी में भाईचारे की जड़ें और गहरी हों ताकि राजनीति समाज को नहीं, बल्कि समाज राजनीति को दिशा दे।पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से समाज के हर वर्ग और धर्म को जोड़ने की बात करती आई है।
जो लोग कांग्रेस को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, वे असल में जनता को बांटने की साज़िश कर रहे हैं। भाजपा सरकार गरीब, किसान और जवान विरोधी नीतियों पर चल रही है। चार साल की सेना भर्ती योजना देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है।”
उन्होंने कहा कि सद्भाव यात्रा हरियाणा में फिर से इंसानियत, समानता और सहयोग की परंपरा को जीवित करने का संकल्प है। कैथल के विधायक आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि दनौदा का बिनैण खाप चबूतरा न्याय और एकता का प्रतीक है, और यहीं से नई उम्मीद की शुरुआत हुई है।
यह यात्रा हर आमजन, मजदूर, किसान और नौजवान की आवाज बनेगी। भाजपा ने हरियाणा को ‘नंबर वन’ राज्य से बर्बादी के रास्ते पर ला दिया है।”
उन्होंने कहा कि 13 लाख युवाओं ने सीईटी परीक्षा दी, लेकिन पेपर लीक हो गया।
“मंडियों में धान 1800-1900 रुपये में बिक रही है जबकि एमएसपी 2389 तय है, यह कहां का न्याय है। राजस्थान के सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि सद्भाव यात्रा केवल हरियाणा की नहीं, बल्कि पूरे भारत की भावना को दर्शाती है।
“किसान आंदोलन की आवाज हरियाणा से उठी थी और आज फिर यही धरती भाईचारे की पुकार दे रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
