
जौनपुर,03 जुलाई (Udaipur Kiran) । केराकत थाना अंतर्गत बेलवा घाट पर हुए 15 वर्ष पूर्व हुए डबल मर्डर केश के आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह को एमपी एमएलए कोर्ट ने निर्दोष पाते हुए गुरुवार को बरी कर दिया है। जौनपुर के केराकत थाना क्षेत्र के बेलाव घाट पर ठेकेदारी के विवाद को लेकर एक अप्रैल 2010 की सुबह बेलाव घाट पर संजय निषाद व नंदलाल निषाद की ठेकेदारी के विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में तत्कालीन सांसद धनंजय सिंह, आशुतोष सिंह, पुनीत सिंह सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था।मामले में पुलिस ने सभी को क्लीन चिट दे दिया था। बाद में सीबीसीआईडी ने जांच के बाद आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था। एडीेजे प्रथम एमपी सिंह की अदालत में मामले में विचारण चल रहा था।इस मामले में सांसद धनंजय सिंह कहा कि हमें न्याय मिला है । हमें आवश्यक रूप से राजनैतिक षडयंत्र के तहत फंसाया गया था। हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा था।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
