Uttar Pradesh

पूर्व विधायकों को ​भी मिले टोल टैक्स में छूट

सुरेश खन्ना से मिलता प्रतिनिधिमण्डल

–पूर्व विधायक एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडल ने सुरेश खन्ना से की मुलाकात

लखनऊ, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उ0प्र0 के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना से मंगलवार को उनके कार्यालय कक्ष में प्रदेश के पूर्व विधायक एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित राजनीतिक एवं सार्वजनिक विषयों से सम्बंधित एक ज्ञापन दिया। जिसमें मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में गठित विधायक प्रकोष्ठ की तर्ज पर पूर्व विधायक प्रकोष्ठ का गठन किया जाये।

जिससे उनके द्वारा उठाये गये जन समस्याओं का समय-समय पर निषेक्षित होती रहे। पूर्व विधायकों के पेंशन जो आपके द्वारा अभी हाल ही में बढ़ाया गया है, उससे कोई विशेष लाभ पूर्व विधायकों को नहीं मिला पाया है जिन पूर्व सदस्यों का प्रथम कार्यकाल पूर्ण है उन्हें मात्र रू० 2,000 का ही आर्थिक लाभ मिल पाया है। पूर्व विधायकों की पेंशन प्रथम कार्यकाल के लिए रू० 60,000 रूपये करने की मांग की गयी।

सदस्यगणों ने यह भी अनुरोध किया है कि वर्तमान विधायकों को पूरे प्रदेश में जनहित के कार्य हेतु जाना पड़ता है। विधायक गणों का टोल टैक्स से छूट अनुमन्य है, उसी प्रकार पूर्व विधायकों एवं पूर्व विधान परिषद सदस्यों का भी टोल टैक्स की छूट मुख्यमंत्री के स्तर से प्रदान की जाए। पूर्व विधायक जब सर्किट हाउस या सरकार द्वारा बनाये गये गेस्ट हाउसों में जाते हैं तो वहाँ कक्ष आवंटित नहीं किये जाते हैं तथा उचित सम्मान नहीं मिलता है। पूर्व सदस्यों के लिए भी सरकारी गेस्ट हाउसों में प्राथमिकता के आधार पर कक्ष आवंटित किया जाये।

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पूर्व विधायक एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये पत्र को मुख्यमंत्री के संज्ञान मेें लाकर यथोचित निर्णय लिए जाने का अनुरोध किया जायेगा।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top