
देहरादून, 28 जून (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ज्वालापुर के पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता सुरेश राठौर को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्काषित कर दिया है।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि शोशल मीडिया में उनके अमर्यादित आचरण को लेकर वायरल वीडियो का पार्टी संज्ञान लेकर उन्हे कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
मनवीर चौहान ने कहा कि उनके ओर से दिए गए जवाब से संगठन संतुष्ट नही था। उन्हें लगातार पार्टी की मर्यादा एवं सामाजिक आचरण का उल्लंघन का दोषी पाया गया। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर उन्हें 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
