Madhya Pradesh

अनूपपुर: किसानों की चौपट फसल लेकर पूर्व विधायक पहुंचे तहसील, शीध्र मुआवजा की मांग

चाैपट फसल और मांगपत्र के साथ पूर्व विधायक

अनूपपुर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले सहित कोतमा विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही अतिवृष्टि, किसानों की फसल चौपट होने तथा बढ़ते अवैध आपराधिक गतिविधियों एवं कानून व्यवस्था की अव्यवस्था को लेकर बुधवार को पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता सुनील सराफ ने खराब धान की फसल लेकर कार्यकर्ताओं के साथ तहसील कार्यालय कोतमा में पहुंच कर तहसीलदार दशरथ सिंह के माध्यम से राज्यपाल को दो बिंदुओं पर मांग पत्र सौंपा।

पूर्व विधायक सुनील सराफ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन समय रहते आवश्यक कदम नहीं उठाता है, तो कांग्रेसजन क्षेत्र की जनता के साथ आंदोलन की राह अपनाने के लिए बाध्य होंगे।

उन्होंने कहा हैं कि कोतमा क्षेत्र अंतर्गत कई ग्रामों में अनियमित एवं असमय बारिश के कारण किसानों की खड़ी फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। जिसके चलते किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। प्रभावित किसानों का सर्वे कर उनकी क्षति की भरपाई हेतु उचित मुआवजा नहीं बल्कि मूलधन लागत राशि शीघ्र प्रदान की जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके।

कोतमा, बिजुरी, रामनगर, भालूमाड़ा सहित कई थाना क्षेत्रों में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताते हुए आरोप लगाया कि क्षेत्र में लगातार नगर के बर्तन व्यापारी मनमोहन ताम्रकार पर जानलेवा हमला, नगर के बीचो-बीच लाखों की चोरी, न्यायाधीशों के बंगले में अपराधियों द्वारा जान से मारने की धमकी के साथ गाली गलौज एवं पत्थरबाजी, पचखुरा गांव में महिला की हत्या कर शव नग्न अवस्था में मिली आज तक अपराधी का पता नहीं, खुलेआम रातों दिन रेत की चोरी प्रशासन द्वारा रेत माफिया को खुला संरक्षण, अवैध शराब बिक्री, असामाजिक तत्वों की बढ़ती गतिविधियां तथा राजनीतिक संरक्षण प्राप्त अपराधियों द्वारा आम जनता को धमकी देने जैसी घटनाएँ बढ़ी हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग हैं कि इन तमाम आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से सख्त कार्रवाई कर कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।

इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कोतमा मनोज सराफ, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कोतमा मनोज सोनी, रूपा गुप्ता, पूजा गुप्ता, चंद्रभान मिश्रा, ऋषि तिवारी, जय छड़ी, आशीष सोनी, सुनील निगम, जावेद अख्तर, बिमला पटेल, पार्षद बिजुरी शिवम मिश्रा, राजू श्रीवास्तव, राहुल परिहार, नीलू पांडे, नरेश कुशवाहा, शिवांकर मिश्रा सहित कांग्रेसजन शामिल रहें।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला