Haryana

सिरसा: डबवाली में सीएम आगमन पर पूर्व विधायक अमित सिहाग ने लिखा पत्र

सिरसा, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अमित सिहाग ने मुख्यमंत्री के नाम खुला पत्र लिखा है। अमित सिहाग ने शुक्रवार को जारी प्रेस बयान में बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 24 अगस्त को डबवाली में मैराथन करने आ रहे हैं। पत्र में उन्होंने हलके की विभिन्न समस्याओं का जिक्र करते हुए उनके समाधान हेतु अहम सुझाव भी उनको दिए हैं।

अमित सिहाग ने कहा कि नशे की लड़ाई में कामयाबी हासिल करने के लिए नशा मुक्ति केंद्र होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में सरकार ने विधानसभा में उनके द्वारा उठाई गई मांग पर डबवाली में नशा मुक्ति केंद्र बनाया था और उसमें मनोरोग चिकित्सक की नियुक्ति भी की थी, लेकिन एक माह बाद उनका स्थानांतरण कर दिया गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया है कि अगर सच में वह नशे के प्रति गंभीर हैं तो डबवाली में कम से कम 50 बेड का नशा मुक्ति केंद्र तथा उसमें नियमित मनोरोग चिकित्सक की नियुक्ति करें। साथ ही जो लोग नशा छोड़ रहे हैं, उनके पुनर्वास का भी काम किया जाए, ताकि वह समाज की मुख्य धारा में वापस आ सकें।

पूर्व विधायक ने कहा कि केवल मैराथन से मानसिकता में व्यापक बदलाव नहीं आ सकता, ऐसे में युवाओं को खेलों की तरफ प्रोत्साहित करके उनका ध्यान नशे से हटाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बतौर विधायक उन्होंने अपने कार्यकाल में डबवाली के गुरु गोबिंद सिंह खेल स्टेडियम को अपग्रेड करके राज्य स्तरीय खेल स्टेडियम बनाने की मांग की थी और उसके लिए पैसा भी मंजूर हो चुका है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार गुरु गोबिंद सिंह खेल स्टेडियम को राज्य स्तरीय खेल स्टेडियम बना दे तो हमारे यहां के युवा भी देश और हरियाणा का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे, जिनसे प्रेरित होकर अन्य युवा भी नशा छोड़ खेलों की तरफ अग्रसर होंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार हर ब्लॉक पर उद्योग धंधे स्थापित करने के अपने नारे को धरातल पर लागू करते हुए रोजगार के अवसर पैदा करे। पूर्व विधायक ने कहा है कि डबवाली का 30 हजार एकड़ क्षेत्र बागवानी का है और अगर यहां पर किन्नू मंडी बना कर फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाया जाए और इसके साथ-साथ हिसार की तर्ज पर मोटर मार्केट, कृषि उपकरण औद्योगिकरण किया जाए तो रोजगार के अवसर पैदा होंगे। डबवाली में से विभिन्न हाईवे गुजरने के चलते उन्होंने यहां लॉजिस्टिक हब बनाने की मांग भी रखी है। अमित सिहाग ने कहा है कि डबवाली की सामाजिक संस्थाओं और उनके प्रयासों से डबवाली पुलिस जिला बन गया था, लेकिन इसे पूर्ण जिला बनाया जाना अति आवश्यक है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top