Madhya Pradesh

पूर्व विधायक का आरोप: पुलिस ने युवक के सिर पर पिस्टल रखकर जीतू पटवारी के विरुद्ध दर्ज की एफआईआर

पूर्व विधायक का आरोप: पुलिस ने युवक के सिर पर पिस्टल रखकर जीतू पटवारी के विरुद्ध दर्ज की एफआईआर

अशोकनगर, 28 जून (Udaipur Kiran) । जिले के मुंगावली थाना अंतर्गत युवक को कथित मैला खिलाने के मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरुद्ध दर्ज हुए मामले के बाद यहां कांग्रेसी आक्रोशित हैं, आक्रोश स्वरूप चंदेरी पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान ने पुलिस पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के द्वारा युवक के सिर पर पिस्टल रख कर उससे फर्जी सपथपत्र बनवा कर जीतू पटवारी के विरुद्ध फर्जी मामला दर्ज किया गया है। उनका कहना कि अगर पुलिस उन्हें भी जेल भेजना चाहे तो भेज सकती है और अशोकनगर एसपी को मप्र का डीजी पुलिस बना देना चाहिए। साथ ही कांग्रेसियों ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार और पुलिस को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि चाहे उनके ऊपर कितने की मामले दर्ज कर लिए जाएं वे न डरेंगे और झूकेंगे।

दर असल बीते 10 जून को मुंगावली थाना अंतर्गत ग्राम मूंडरा निवासी गजराज सिंह लोधी नामक युवक द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में हंगामा खड़ा कर स्वयं के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आत्महत्या का प्रयास किया गया था। युवक का आरोप था कि विकास यादव द्वारा उसके साथ मारपीट कर उसे मैला खिलाया गया है, और उसे न्याय नहीं मिल रहा था। युवक एसपी विनीत जैन के पैर में सर रखकर गिड़गिड़ा कर रोया था।

उक्त मामले को लेकर लोधी समाज के द्वारा भी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए गए थे। मामला कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की जानकारी में आने पर उनके द्वारा कलेक्टर आदित्य सिंह को फोन कर युवक को मैला खिलाने की जानकारी की चर्चा वायरल हुई थी।

उक्त घटनाक्रम ने शुक्रवार को नाटकीय मोड़ तब ले लिया कि एसपी विनीत जैन द्वारा जानकारी दी गई कि 26 जून को युवक गजराज सिंह द्वारा कलेक्टर को शपथ पत्र दिया गया कि कुछ कांग्रेसी युवक को ओरछा ले गए और वहां जीतू पटवारी से मिलवाया और जीतू पटवारी के कहने पर उसके द्वारा मल खिलाने की बात युवक द्वारा कहना बताया गया। उक्त शपथ पत्र के आधार पर मुंगावली थाना प्रभारी द्वारा स्वयं संज्ञान लेते हुए जीतू पटवारी के विरुद्ध गैर जमानती धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया।

बिफरे कांग्रेसी, एसपी को डीजी पुलिस बनाने की मांग

युवक को कथित मैला खिलाने के मामला और फिर पुलिस द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज किए गया प्रकरण अब प्रदेश की राजनीति में गरमाया हुआ है। उक्त संबंध में शनिवार को कांग्रेस द्वारा प्रदेश वार्ता को संबोधित किया और पुलिस पर सनसनीखेज आरोप लगाए गए। चंदेरी के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जीतू पटवारी के विरुद्ध दर्ज हुए प्रकरण में पुलिस ही षणयंत्रकारी है पुलिस के द्वारा युवक के सिर पर पिस्टल रख कर फर्जी सपथ पत्र बनवाकर उनके नेता पर फर्जी प्रकरण दर्ज किया गया। पूर्व विधायक ने तर्क देते हुए कहा कि जब 10 जून को ही युवक उसे मैला खिलाने की बात कह चुका है और उसके द्वारा अत्महत्या का प्रयास किया गया तो जीतू पटवारी से तो बाद में मिला तो, पूरे मामले में रचा हुआ षणयंत्र है। वहीं उनके द्वारा जिले के ऐसे एसपी को प्रदेश का डीजी पुलिस बनाने की बात उनके द्वारा की गई। वहीं कांग्रेस नेता यादवेन्द्र सिंह का कहना कि उनके नेता पर पुलिस द्वारा किए गए प्रकरण से न तो कांग्रेस झुकेगी और न डरेगी। वहीं क्षेत्रिय विधायक हरिबाबू राय का कहाना कि पुलिस ने जो अब तक कांग्रेसियों पर जो फर्जी प्रकरण दर्ज किए हैं, अभी और भी होंगे, हम विधानसभा में उठायेंगे और झुकेंगे नहीं।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top