Uttrakhand

पूर्व मंत्री स्वामी ने दिया गन्ना मूल्य बढ़ने का आश्वासन

बैठक के दौरान

हरिद्वार, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लिब्बरहेडी सहकारी गन्ना विकास समिति लि. मंगलौर की पंचम वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में समिति की आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। बैठक मैं मौजूद पूर्व गाना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने आश्वासन दिया की धामी सरकार गाना की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी।

सोमवार को लिब्बरहेडी सहकारी गन्ना विकास समिति लि. मंगलौर की पंचम वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में अध्यक्ष नीशू राठी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। समिति की आय बढ़ाने के लिए सदस्यों ने समिति का पेट्रोल पंप लगाए जाने, गैस एजेंसी खोले जाने, जैविक खेती को बढ़ावा देने, कृषि यन्त्रों के सब्सिडी पर वितरण के सम्बन्ध में अपने विचार प्रस्तुत किये।

नीशू राठी ने बताया कि यह समिति उत्तराखण्ड की पहली समिति है, जिसका वित्तीय वर्ष 2024-25 तक का संतुलन पत्र बनवाकर ऑडिट का कार्य पूर्ण कर विधिवत रूप से अनुमोदन भी करा लिया गया है। उन्होंने बताया कि समिति क्षेत्र के समस्त 66 ग्रामों के सभी गन्ना किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है।

बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानन्द ने कहा कि लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति का प्रबधन बहुत अच्छा एवं पारदर्शिता से सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश की धामी सरकार गन्ना कृषकों के हितों के प्रति गंभीर है, जिसका जीता जागता उदाहरण है कि चीनी मिलें समय पर किसानों को गन्ना भुगतान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर उनसे इस वर्ष गन्ने का मूल्य बढ़ाये जाने का आग्रह करेंगें। बैठक का संचालन वरिष्ठ सदस्य सुशील राठी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, राज्य स्तरीय गन्ना सलाहकर समिति के उपाध्यक्ष श्यामवीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना, रूड़की एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश त्यागी एडवोकेट, सचिव पंकज कुमार एडवोकेट, जिला सहकारी बैंक के महा प्रबंधक सौ सिंह, वरिष्ठ सहकार सुशील राठी, पूर्व अध्यक्ष मास्टर नगेंद्र कुमार, सहायक गन्ना आयुक्त, हरिद्वार कपिल मोहन,ब्लाक प्रमुख नारसन कोमल देवी, इकबालपुर गन्ना परिषद के अध्यक्ष जोध सिंह,ज्वालापुर गन्ना समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि बुद्धिमहाप्रताप, समिति की अध्यक्ष नीशू राठी, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, संचालक मण्डल के सदस्य पवन सैनी,अनुराग राठी, बीरबाला, अंगूरी देवी, सुनील कुमार, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आदित्य कुमार, सचिव प्रभारी अनन्त सिंह, उत्तम शुगर मिल से अनिल सिंह तथा सामान्य निकाय के प्रतिनिधि एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top