


कानपुर, 30 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पूर्व केंद्रीय कोयला मंत्री और कांग्रेस से सांसद रहे श्रीप्रकाश जायसवाल आज पंचतत्व में विलीन हाे गए। राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। हजाराें प्रशंसकाें के बीच उनकी अंतिम यात्रा लाल बंगला पोखरपुर कानपुर स्थित उनके निवास से शुरु हुई और भैरव घाट पहुंची। जहां प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद माैर्य सहित बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लाेगाें ने अंतिम विदाई दी। पूर्व कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल का हृदय गति रुकने से शुक्रवार देर शाम देहांत हो गया था। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनका बड़ा बेटा सिद्धार्थ जायसवाल कनाडा में रहता है। इसलिए उनके आने का इंतजार किया गया । सिद्धार्थ आज रविवार सुबह कानपुर पहुंचे। इसके बाद श्रीप्रकाश की अंतिम यात्रा शुरू हुई। इसके लिए एक ट्रक के आगे की तरफ उनकी तस्वीर लगाई गई। जिसमें श्रद्धांजलि संदेश लिखा हुआ था। शव यात्रा शुरु हाेते ही हजाराें लोग जब तक सूरज चंद रहेगा श्रीप्रकाश जायसवाल का नाम रहेगा के नारों के साथ उन्हें विदाई दी।
इसके बाद उनका पार्थिव शरीर केनाल रोड स्थित उनके पैतृक आवास पहुंचा। जहां पहले से मौजूद इलाकाई और उनके प्रशंसक अंतिम दर्शन पाने के लिए व्याकुल दिखाई दिए। यहां से उनका पार्थिव शरीर मेस्टन रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचा। यह वही जगह है जहां पर बैठकर उन्होंने कई आंदोलनों और रणनीतियों में शामिल होकर राजनीति के ऊंचे पायदान पर पहुंचे। यहां मौजूद लोगों ने फूल बरसाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
लाेकप्रिय नेता की अंतिम यात्रा में हजाराें प्रशंसकाें, शहरवासियाें और गणमान्य नागरिकाें ने शामिल हाेकर उन्हें विदाई दी। भैरव घाट पर उन्हें राजकीय सम्मान दिया गया। फिर उनके दोनों बेटों ने नम आंखों से उन्हें मुखाग्नि दी और देखते ही देखते वे पंचतत्व में विलीन हो गए।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप