
जम्मू, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री बाली भगत ने जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक कर्रा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के हालातों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है, न कि भाजपा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ही अनुच्छेद 370 और 35-ए थोपे, अलग संविधान और झंडा दिया, और उसकी शासन-व्यवस्था के दौरान आतंकवाद फैला, जिससे 25 वर्षों में 42 हजार निर्दोष नागरिकों की जान गई।
भगत ने 1975 की इमरजेंसी को कांग्रेस की तानाशाही प्रवृत्ति का उदाहरण बताया और कहा कि कांग्रेस ने बार-बार लोकतंत्र को कमजोर किया, जबकि भाजपा ने हमेशा इसे सशक्त किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पंचायती राज अधिनियम 1989 को भाजपा ने लागू किया, जिससे लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण संभव हुआ। इसके विपरीत कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इसे रोकने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा अलगाववाद के प्रति नरम और आम जनता की आकांक्षाओं के प्रति कठोर रही, जबकि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को भारत की मुख्यधारा से जोड़ने, शांति स्थापित करने और विकास सुनिश्चित करने का काम किया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
