
जम्मू, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू के पीरखो क्षेत्र में आई विनाशकारी फ्लैश फ्लड्स से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए भाजपा उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री प्रिया सेठी पिछले दो दिनों से लगातार राहत कार्यों का नेतृत्व कर रही हैं। उन्होंने स्वयं राहत सामग्री वितरण की निगरानी की और प्रभावित लोगों को भरोसा दिलाया कि भाजपा हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ी है। राहत वितरण के दौरान प्रिया सेठी ने कहा, भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक परिवार है, जो हर आपदा में समाज की सेवा के लिए आगे आता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारे कार्यकर्ता लगातार जमीन पर काम कर रहे हैं ताकि कोई भी पीड़ित मदद से वंचित न रहे।
सेठी ने कहा कि स्थानीय लोगों ने इस कठिन परिस्थिति में अद्भुत साहस दिखाया है और यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान करें। भाजपा सुनिश्चित करेगी कि पुनर्वास कार्य प्राथमिकता पर पूरे हों। पीरखो के लोगों ने उनकी सक्रियता और लगातार मौजूदगी की सराहना करते हुए कहा कि वह हमेशा अपने क्षेत्र से जुड़े रहती हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में उनकी उपस्थिति ने पीड़ित परिवारों का मनोबल बढ़ाया है और उन्हें उम्मीद व राहत दी है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
