Uttar Pradesh

पूर्व मंत्री नारद राय ने आजीवन सेनानी पेंशन नहीं लेने वाले रामनाथ राय के परिजनों को किया सम्मानित

सेनानी परिवार को सम्मानित करते पूर्व मंत्री नारद राय

बलिया, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिस प्रकार अगस्त क्रांति का सबसे अधिक प्रभाव बलिया पर पड़ा था और यह जिला सबसे पहले आजाद हो गया था, उसी प्रकार हर घर तिरंगा अभियान भी यहां तीव्र गति से चल रहा है। बुधवार एक ओर जहां जिला प्रशासन ने तिरंगा यात्रा निकालकर जिलेवासियों में जोश भरा, वहीं भाजपा नेताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया। पूर्व मंत्री और भाजपा नेता नारद राय ने बुधवार को फेफना विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गावों में जाकर सेनानी परिवारों से मुलाक़ात की। उन्होंने सेनानियों के परिजनों को माल्यार्पण कर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नारद राय ने बघौना में स्वतंत्रता सेनानी स्व. रामनाथ राय के पुत्र पूर्व प्रधान जितेंद्रनाथ राय को सम्मानित किया। यहां उन्होंने स्व. रामनाथ राय के त्याग की चर्चा करते हुए कहा कि रामनाथ राय ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, जिन्होंने आजीवन सेनानी पेंशन नहीं ली। वे मानते थे कि देश सेवा के बदले कोई भी लाभ स्वीकार करना मंजूर नहीं है। ऐसे सेनानियों के आदर्श पर चलकर ही देश की आजादी को अक्षुण्ण रखा जा सकता है। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। श्री राय बघौना के अलावा नरही समेत दर्जनों गांवों में सेनानी परिवारों को सम्मानित किया। उनके साथ बिजेंद्र राय, जितेंद्र राय, मनोज राय, डाॅ. अनिल राय, मनभूसी राय, लोहा पाण्डेय और विनोद राय आदि माैजूद रहे ।

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top