धर्मशाला, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पूर्व मंत्री रमेश धवाला ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर तीखा हमला बोला है। वीरवार को देहरा में एक पत्रकार वार्ता में धवाला ने जयराम ठाकुर पर गुटबाजी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन करना समाज और पत्रकारों का काम है, लेकिन अपने आप गुटबंदी तैयार करना क्या लोकतांत्रिक है। धवाला ने यह भी कहा कि मंडी के वही कार्यकर्ता, जिन्होंने पहले जयराम ठाकुर को जिताया था, अब अनुराग ठाकुर के समर्थन में नारे लगा रहे हैं।
पूर्व मंत्री ने जयराम ठाकुर के कार्यकाल में हुए उपचुनावों में भाजपा की हार पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर थे, तो फिर चार उपचुनावों में पराजय क्यों मिली। चार में से तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट सब हारे, तब जिम्मेदारी किसकी थी। धवाला के अनुसार जयराम सरकार के दौरान भाजपा ने अपने ही कार्यकर्ताओं को दुश्मन बना लिया, जो उनकी हार का कारण बना।
रमेश धवाला ने पार्टी अनुशासन तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो कल तक पार्टी को गालियां देते थे, आज वही गले लग रहे हैं। पूर्व मंत्री ने बताया कि वे इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर अपनी बात रखेंगे। वहीं उन्होंने पार्टी से मिले नोटिस को लेकर बताया कि वह इसका जवाब पहले ही दे चुके हैं।
रमेश धवाला ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अब नड्डा ने भी काला चश्मा पहन लिया है। उन्होंने दावा किया कि उनकी तरह कई अन्य नेताओं जिनमें पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर और पूर्व विधायक नरेंद्र ठाकुर सहित 15 नेता शामिल हैं, जिनको इस गुटबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
