Madhya Pradesh

मप्र के पूर्व क्रिकेटर अमय खुरासिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी, शेष भारत के कोच नियुक्त

अमय खुरासिया (फाइल फोटो)

भोपाल, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के इंदौर के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अमय खुरासिया को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को उन्हें शेष भारत टीम का कोच नियुक्त किया है। राष्ट्रीय स्तर पर यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पाने वाले अमय खुरासिया मध्य प्रदेश के पहले प्रशिक्षक हैं।

जबलपुर में 1972 में जन्में अमय खुरासिया इंदौर में क्रिकेट आकादमी संचालित कर रहे हैं। उन्होंने बेहद कम उम्र में क्रिकेट की ओर रुख किया। महज 17 साल की उम्र में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया और धीरे-धीरे अपनी जगह मजबूत की। अपने क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और अजय जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया।

भारत के लिए खुरासिया का डेब्यू साल 1999 में श्रीलंका के खिलाफ हुआ। उस मैच में बाएं हाथ के इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने 5वें नंबर पर उतरकर सिर्फ 45 गेंदों में 57 रन की शानदार पारी खेली थी। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खुरासिया ने 119 मैच खेले और 40.80 की औसत से 7304 रन बनाए, जिसमें 31 अर्धशतक और 21 शतक शामिल हैं। प्रथम श्रेणी में खुरासिया का सर्वोच्च स्कोर 238 रन है। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 112 मैचों में 38.06 के औसत से 3768 रन बनाए, जिसमें 26 अर्धशतक और चार शतक शामिल हैं। लिस्ट ए में उनका सर्वोच्च स्कोर 157 रन है। उन्हें 1999 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में भी शामिल किया गया। हालांकि, टीम इंडिया की मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप के चलते उन्हें प्लेइंग इलेवन में अधिक मौके नहीं मिले। खुरासिया ने भारत के लिए कुल 12 वनडे मैच खेले और 149 रन बनाए। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2001 में श्रीलंका के खिलाफ रहा।

दिलचस्प बात यह है कि इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से पहले ही अमय खुरासिया ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी। इसके बाद उन्होंने भारतीय कस्टम्स और केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग में इंस्पेक्टर के तौर पर भी काम किया, लेकिन क्रिकेट के प्रति जुनून ने उन्हें मैदान से कभी दूर नहीं होने दिया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद खुरासिया ने अपना ध्यान युवा खिलाड़ियों को तराशने पर केंद्रित किया। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से जुड़कर उन्होंने कई प्रतिभाओं को तैयार किया। खासतौर पर मध्य प्रदेश के बल्लेबाज राजत पाटीदार और तेज गेंदबाज आवेश खान उनकी देखरेख में निखरकर सामने आए। अब खुरासिया को बीसीसीआई ने शेष भारत टीम का कोच नियुक्त किया है। यह जिम्मेदारी उनके लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है। इससे न केवल उनके करियर को एक नया आयाम मिलेगा, बल्कि मध्य प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को भी बड़ा मंच हासिल होगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top