Madhya Pradesh

पूर्व नेता प्रतिपक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, डीजीपी को पत्र लिखकर की जांच की मांग

पूर्व नेता प्रतिपक्ष काे मिली जान से मारने की धमकी

भोपाल, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। शुक्रवार सुबह उत्तर प्रदेश के नंबर से एक शख्स ने गाेविंद सिंह को फोन किया और उनको जान से मारने की धमकी के साथ उनका मकान तोड़ने की बात भी कही। फाेन करने वाले ने कहा कि ‘तू जल्दी मरने वाला है।’ इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉ. गोविंद सिंह ने प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने अपनी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को शुक्रवार की सुबह उत्तरप्रदेश के 7238996759 नंबर से फोन आया। गोविंद सिंह ने बताया कि फोन करने वाले शख्स ने कहा ‘तू जल्दी मरने वाला है तेरा घर भी तोड़ दिया जाएगा।’ गाेविंद सिंह ने डीजीपी काे पत्र में बताया है कि 25 जुलाई को सुबह 9.10 बजे उनके फोन पर एक कॉल आया और उसने धमकी दी कि तू जल्दी मरने वाला है। तेरा मकान तोड़ दिया जाएगा।

पत्र में गोविंद सिंह ने बताया है कि धमकी देने वाला शख्स शैलेंद्र चौहान है जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उन्होंने बताया है कि शख्स ने अभद्रता से बात की। बता दें कि यह धमकी ऐसे समय में मिली है जब प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज है और विपक्षी नेताओं पर दबाव की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस कॉल की पूरी तकनीकी जांच कराई जाए और दोषी व्यक्ति को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए उचित सुरक्षा व्यवस्था की मांग भी की है। डीजीपी को भेजे गए पत्र में डॉ. सिंह ने यह भी कहा है कि लोकतंत्र में इस तरह की धमकियां चिंताजनक हैं। इससे उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न खड़े हो रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top