Uttrakhand

पूर्व प्रधान ने भाजपा में शामिल होने का किया खंडन, लगाए आरोप

बैठक के दौरान

हरिद्वार, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने भाजपा के नेताओं द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा में छल से शामिल करने का आरोप लगाया है। ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. नेपाल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भाजपा नेता ने ग्राम अलावलपुर में बैठक की और उसमें कांग्रेस जिला पंचायत पूर्व प्रत्याशी व पूर्व प्रधान जगदीश कुमार को धोखे से भाजपा में शामिल कर वीडियो वायरल कर दी। जिसके बाद जगदीश प्रधान ने भाजपा में शामिल होने का खंडन किया।

ब्लॉक अध्यक्ष ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि भाजपा के पास कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ता नहीं हैं, इसलिए कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को छल से पार्टी में शामिल कर रहे हैं। वहीं जगदीश प्रधान ने वीडियो वायरल कर कहा कि गांव के कुछ लोग समाज की बैठक बोलकर साथ ले गए थे।

वहां भाजपा के नेता भी पहुंच गए और आनन-फानन में भाजपा में शामिल होने की वीडियो, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं। कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़वाया था। भाजपा में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top