Bihar

गोविंदगंज के पूर्व विधायक मीना द्धिवेदी जदयू छोड़ जनसुराज में हुई शामिल

जनसुराज में मीना द्धिवेदी का स्वागत करते प्रशांत किशोर
जनसुराज में शामिल होने के साथ प्रशांत किशोर के साथ

पूर्वी चंपारण,17 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला में जनता दल यूनाइटेड को झटका लगा है। जिले के गोविंदगंज विधानसभा से तीन बार विधायक रहीं मीना द्विवेदी बुधवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जन सुराज पार्टी में शामिल हो गई।

इसके पूर्व उन्होने जदयू के जिला एवं प्रखंड स्तर के कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर से मुलाकात की और पार्टी में आस्था व्यक्त की।जिसके बाद प्रशांत किशोर ने सभी को जन सुराज की सदस्यता दिलाई और पीला गमछा ओढ़ाकर स्वागत किया।

उल्लेखनीय है,कि मीना द्विवेदी के देवर देवेन्द्र नाथ दूबे गोविंदगंज से साल 1995 में समता पार्टी से विधायक बने थे। साल 1998 के उपचुनाव में उनके पति भूपेंद्र नाथ दुबे विधायक बने। फिर साल 2005 के फरवरी और नवंबर व 2010 में हुए विधानसभा चुनावों में मीना द्विवेदी खुद जदयूू से विधायक बनीं।ऐसी संभावना जतायी जा रही है,कि मीना द्धिवेदी के जन सुराज में शामिल होने पार्टी को चंपारण में मजबूती मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top