HEADLINES

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का हुआ अंतिम संस्कार, राजनीतिक हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

अंतिम संस्कार में शामिल हुए राहुल गांधी

नई दिल्ली, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का अंतिम संस्कार बुधवार शाम लोधी रोड स्थित दयानंद मुक्ति धाम में किया गया। उनके बेटे कबीर ने अंतिम क्रियाएं संपन्न कीं। इस अवसर पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अन्य राजनीतिक दलों तथा किसान संगठनों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल सिंह मलिक के पार्थिव शरीर को आज सुबह 9 बजे राम मनोहर लोहिया अस्पताल से उनके निवास स्थान आरके पुरम सोम विहार में अंतिम दर्शन के लिए ले जाया गया। सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक यहां पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया। दोपहर बाद अंतिम यात्रा आरंभ हुई और शाम लगभग साढ़े चार बजे विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top