Uttrakhand

संघ के पूर्व सरकार्यवाह भैयाजी जोशी पहुंचे जीवन दीप आश्रम, स्वामी यतींद्रानंद से की भेंट

भैया जी जोशी की स्वामी यतिंद्रानंद से भेंट

हरिद्वार, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरकारी वह वर्तमान कार्यकारिणी सदस्य भैयाजी जोशी ने अपने रुड़की प्रवास के दौरान पंचदश नाम जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि से उनके रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में भेंट की। भैया जी जोशी ने आश्रम में महाराज जी से समाज, धर्म और राष्ट्र के परिपेक्ष्य में चर्चा वार्ता की। सभी आश्रम सेवकों वह महाराज जी के भक्तों द्वारा भैयाजी जोशी का स्वागत किया गया। उन्होंने श्री सिद्धबली हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की।

भैयाजी ने बताया कि यह वर्ष संघ का शताब्दी वर्ष है। संघ अपने जीवन के 100 वर्ष पूर्ण कर चुका है। पूरे देश भर में इस अवसर पर अनेक प्रकार के धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रचना संघ द्वारा की जा रही है। देश के साथ साथ विदेशों में भी शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा और अनेकों कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर संघ के क्षेत्र प्रचारक जगदीश खंडेलवाल, प्रांत प्रचारक डॉ शैलेन्द्र, सह प्रांत प्रचारक चंद्रशेखर एवं अन्य प्रचारक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top