
जयपुर, 26 जून (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार में राज्य आयुक्त (दिव्यांगजन) रहे उमाशंकर शर्मा को आज इंदौर में हुए एक भव्य समारोह में वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स लंदन द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ़ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया।
शर्मा द्वारा आयुक्त के पद पर रहते हुए अपने कार्यकाल में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण, अधिकारों की रक्षा, और समावेशी शासन की दिशा में अनेक अभूतपूर्व कार्य किए गए । शर्मा द्वारा उनके कार्यकाल में मिशन तहसील 392- आयुक्त आपके द्वारा कार्यक्रम चलाया गया जिसके अंतर्गत उन्होंने खुद राजस्थान की सभी 392 तहसीलों का दौरा किया जिसमें उनके द्वारा विशेष योग्यजन को आ रही समस्याओं को सुनने के साथ उनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। शर्मा के अनेक उत्कृष्ट कार्यो के के लिए उनको वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ़ एक्सीलेंस दिया गया।
एक्सीलेंस अवार्ड मिलने के अवसर पर पूर्व आयुक्त उमाशंकर शर्मा भाव विभोर हो गए और उन्होंने कहा जब कोई कार्य पूर्ण समर्पण, निष्ठा और ईमानदारी के साथ किया जाता है, विशेषकर जब वह समाज के वंचित वर्ग के अधिकारों और गरिमा से जुड़ा हो और उस कार्य को इस प्रकार मान्यता मिलती है, तो वह सम्मान ही सच्ची कमाई बन जाता है। यह पुरस्कार केवल मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि उन सभी दिव्यांगजनों का प्रतिनिधित्व करता है जो न्याय, समानता और आत्मसम्मान के अधिकार के लिए सतत संघर्षरत हैं। यह पल मेरी सेवा यात्रा की एक वैश्विक मान्यता के रूप में सदैव प्रेरणास्पद रहेगा ।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
