Jammu & Kashmir

पूर्व पार्षद साहिल गुप्ता ने बिशनाह नगर पालिका के प्रदर्शनकारी सफाई कर्मचारियों को समर्थन दिया

पूर्व पार्षद साहिल गुप्ता ने बिशनाह नगर पालिका के प्रदर्शनकारी सफाई कर्मचारियों को

जम्मू, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिशनाह नगर पालिका के पूर्व पार्षद साहिल गुप्ता सफाई कर्मचारियों की चल रही हड़ताल के समर्थन में आगे आए हैं ये हड़ताल बिशनाह यूनियन के चेयरमैन विकास मट्टू और उनके सैनिटेशन वर्कर द्वारा चल रही है, उनका कहना है कि लंबे समय से लंबित मांगों पर गंभीरता से विचार करने और उनका समाधान करने का आग्रह किया है। बिश्नाह नगर पालिका के सफाई कर्मचारी अपनी सेवाओं के नियमितीकरण और वेतन में उचित वृद्धि की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं।

साहिल गुप्ता ने प्रदर्शनकारी कर्मचारियों से बातचीत करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी शहरी स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ हैं और वर्षों से निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा ये सफाई कर्मचारी हमारे इलाके में सफाई सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात काम करते हैं। उनका काम न केवल शारीरिक रूप से कठिन है बल्कि जन स्वास्थ्य और हमारे समुदाय की समग्र भलाई के लिए भी आवश्यक है।

इन कर्मचारियों की दुर्दशा पर प्रकाश डालते हुए गुप्ता ने ज़ोर देकर कहा कि अपनी अथक सेवा के बावजूद वे अल्प वेतन और कम नौकरी सुरक्षा के साथ संविदा या अस्थायी व्यवस्था के तहत काम कर रहे हैं। उन्होंने इसे अन्यायपूर्ण और अमानवीय बताया खासकर जब कर्मचारी ऐसी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियाँ निभा रहे हों जिनका सीधा असर जन कल्याण पर पड़ता है।

गुप्ता ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन और नगर निगम अधिकारियों से सफ़ाई कर्मचारियों की मांगों पर तुरंत ध्यान देने की अपील की। उन्होंने ज़ोर देकर कहा नियमितीकरण की उनकी माँग जायज़ है और इसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए। सरकार को उन्हें वह सम्मान और वित्तीय स्थिरता प्रदान करने के लिए सक्रिय कदम उठाने चाहिए जिसके वे हक़दार हैं।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top