Uttar Pradesh

बी.कॉम (ऑनर्स) विभाग में आयोजित पूर्व दीक्षांत समारोह व्याख्यान कार्यक्रम

जौनपुर,16सितंबर (Udaipur Kiran) । बी.कॉम (ऑनर्स) विभाग, पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मंगलवार को पूर्व दीक्षांत समारोह व्याख्यान माला के अंतर्गत एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय “अंतर्राष्ट्रीय बाजार में वैश्विक अनिश्चितताओं को कम करने की रणनीतियां” था ।

मुख्य वक्ता प्रो. पूनम पुरी ने वैश्विक व्यापार की अनिश्चितताओं, जैसे ट्रंप के टैरिफ, संरक्षणवाद, ट्रेड वॉर, और डब्लूटीओ की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने भारत द्वारा कृषि और डेयरी बाजारों को न खोलने के पीछे के कारणों को स्पष्ट करते हुए बताया कि देश की लगभग 60 करोड़ आबादी कृषि पर निर्भर है, जिसके कारण यह क्षेत्र संरक्षित रखा जा रहा है। व्यावसायिक अर्थशास्त्र एवं व्यावसाय प्रबंध विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मानस पांडे ने मुख्य वक्ता प्रोफेसर पूनम पुरी का स्वागत किया एवं व्याख्यान के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. आशुतोष सिंह ने अपने वक्तव्य में विश्व व्यापार के विभिन्न स्वरूपों ग्लोबल, ट्रांस्नैशनल, मल्टीनेशनल एवं इंटरनेशनल – के बीच के भेदों को स्पष्ट करते हुए विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया।कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राकेश उपाध्याय द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. अंजनी मिश्रा, डॉ. निशा पांडे, प्रिंस सिंह, दीपांजलि गुप्ता, डॉ. नितिन सहित विभाग के शिक्षकगण, शोधार्थी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top