CRIME

साहिबाबाद मंडी में भड़काऊ भाषण देने के मामले में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव गिरफ्तार

बिजेंद्र यादव की फाइल फोटो

गाजियाबाद, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद मंडी में भड़काऊ भाषण देने, मंडी सचिव व उनकी पत्नी के बारे में अभद्र टिप्पणी करने के मामले में थाना लिंक पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि 11 अगस्त को दो पक्षों में विवाद को लेकर मंडी में एक बैठक चल रही थी। इस दौरान जमकर गोलियां भी चली थीं। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जबकि दो अन्य को भी चोट लगी थी। पूरे घटनाक्रम का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया था। उसके बाद पुलिस ने फायरिंग करने के आरोप में हरीश चौधरी उनके पुत्रों व अन्य युवकों को गिरफ्तार कर लिया था। इसी दौरान बिजेंद्र यादव के भाषण का भी वीडियो वायरल हो गया। जिसमें उनके भाषण में कई आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी थी। इस मामले में मंडी सचिव की पत्नी ने बिजेंद्र यादव समेत 150 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बिजेंद्र यादव को इसी मामले में गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी हिन्डन पार निमिष दशरथ पाटिल ने बताया कि बिजेंद्र यादव के खिलाफ विधिक करवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top