West Bengal

पश्चिम मेदिनीपुर में पदोन्नति के झूठे वादे में ठगी, पूर्व नगराध्यक्ष विभास चंद्र घोष गिरफ्तार

घाटल में धोखाधड़ी

पश्चिम मेदिनीपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । घाटाल नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विभास चंद्र घोष को पदोन्नति के झूठे वादे के तहत एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने वर्तमान में नगर पालिका के 13 नंबर वार्ड के काउंसिलर के रूप में भी पद संभाला हुआ है।

घटना का खुलासा तब हुआ जब सोशल मीडिया पर ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के नामांकित पेड पर लिखा एक पत्र वायरल हुआ। पत्र में यह दावा किया गया था कि शिकायतकर्ता को पुनः नगराध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। हालांकि, पार्टी के नेता इस पत्र को फर्जी बता रहे हैं।

प्रभावित व्यक्ति ने घाटाल थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच में पाया कि पत्र दिखाकर विभास चंद्र घोष ने उसे प्रभावित कर पांच लाख रुपये प्राप्त किए। घाटाल थाने में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और विभास को गिरफ्तार किया।

पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद विभास चंद्र घोष को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें घाटाल अदालत में पेश किया जाएगा और उनके खिलाफ उठाए गए आरोपों की पूरी तरह से जांच की जा रही है।

जिला तृणमूल नेताओं ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष का यह कृत्य पार्टी की छवि के लिए हानिकारक है। वहीं, भाजपा विधायक शीतल कापट ने तृणमूल कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top