
जयपुर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में हुई गंभीर घटना काे लेकर कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था और चिकित्सा सेवाओं को इस घटना ने सवालों के घेरे में डाल दिया है। उन्हाेंने एक्स पर लिखा कि आरोपित पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आ चुका था, उसने पुनः एक शिक्षिका की हत्या कर दी। यह घटना राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है, क्योंकि आरोपित ने बिना किसी डर के और पुलिस से बचते हुए इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।
उन्हाेंने लिखा कि यह भी चिंता का विषय है कि लगभग 24 घंटे बाद भी आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर है।
इस हत्याकांड में दूसरी बड़ी चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि घायल महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस भी समय पर नहीं पहुंच पाई। एंबुलेंस का समय पर न पहुंच पाना इसलिए हुआ क्योंकि उसमें डीजल की कमी थी। यह स्थिति दर्शाती है कि राज्य की चिकित्सा सेवाएं भी कितनी कमजोर हैं। अगर एंबुलेंस समय पर पहुंच पाती, तो शायद महिला की जान बच सकती थी।
उन्होंने सलाह देते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री जी , ये डेढ़ साल और पांच साल की कोरी बयानबाजी करने की बजाय आप कानून एवं चिकित्सा व्यवस्था में सुधार करने पर ध्यान दें जिससे निर्दोष लोगों की ऐसे जान न जाए।
(Udaipur Kiran) / रोहित
