HEADLINES

उत्तराखंड के माणा पास पर एमटीवी चैलेंज शुरू, पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी ने किया उद्घाटन

बदरीनाथ धाम में एमटीवी चैलेंज प्रतियोगिता के मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व सीएम कोश्यारी को स्मृति चिह्न भेंट देते हुए।

गोपेश्वर, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तराखंड के गोपेश्वर में शुक्रवार को देश की सबसे ऊंची सड़क माणा पास पर स्की एंड माउंटेनिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित एमटीवी चैलेंज प्रतियोगिता का आगाज हुआ। इस प्रतियोगिता में आईटीबीपी, भारतीय सेना के साथ ही कई राज्यों के प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे है।

पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दीप प्रज्वलन कर साइकिलिंग रैली का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि राज्य में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और इससे स्वरोजगार के भी अवसर मिलेंगे। जिसे लेकर युवाओं को जागरुक करने के लिए स्की एंड माउंट्रेनिंग एसोशिएशन की ओर से आयोजित साइकिलिंग रैली सहायक सिद्ध होगी।

आयोजन समिति के अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन माणा पास से बदरीनाथ धाम तक किया जाएगा। इसमें आईटीबीपी, भारतीय सेना के साथ ही पंजाब, दिल्ली, तेलंगाना, कर्नाटक और जम्मू कश्मीर के साथ उत्तराखण्ड के सौ से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरी प्रतियोगिता देश की सबसे ऊंचाई वाली बदरीनाथ-माणा पास सड़क के 53 किलोमीटर के हिस्से में आयोजित की जाएगी।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सर्वेंश पंवार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, उपजिलाधिकारी जोशीमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ, अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित, आयोजित समिति के सचिव अरविंद जियाला, संयुक्त सचिव विकेश, विमलेश पंवार, राजीव मेहता, सुशील पंवार, कमल किशोर डिमरी, विजयंत और चंद्रशेखर चौहान आदि मौजूद रहे।

—-

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top