
हमीरपुर, 30 जून (Udaipur Kiran) । बमसन की समीरपुर पंचायत से संबंध रखने वाले प्रसिद्ध भजनी गायक रूप लाल जिन्हें ‘रूपा भजनी’ के नाम से भी जाना जाता था, का हाल ही में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है।
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने रूप लाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि “रूपा भजनी” के नाम से लोकप्रिय रूप लाल ने हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को संजोने और उसे जीवंत बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।
प्रो. धूमल ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
