
जयपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जयपुर में अक्षरधाम मंदिरों के निर्माता महंत स्वामी महाराज से भेंट की। स्वामिनारायण मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन कर उन्होंने नीलकंठ वरनी मंडप में जल अभिषेक करने का भी लाभ लिया और साथ ही साथ नवनिर्मित गौशाला में गायो को प्रेम भाव से चारा खिलाया। अशोक गहलोत ने सेवा में कार्यरत महिला स्वयंसेविकाओं से भी उत्साहवर्धन बात की।
इस अवसर पर स्वामी महाराज ने अशोक गहलोत का पुष्पमाला पहनाकर कर स्वागत किया तथा उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए भगवान स्वामीनारायण से प्रार्थना की। स्वामी ने गहलोत को सामाजिक एकता के विषय पर बात की। और उनके द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा उन्हें आगे भी इसी भावना से जनसेवा और धर्म सेवा करते रहने का आशीर्वाद प्रदान किया। यह भेंट श्रद्धा, सौहार्द और आध्यात्मिक संवाद का एक प्रेरणादायक क्षण रहा।
—————
(Udaipur Kiran)
