West Bengal

संशोधित : मेदिनीपुर सड़क हादसे में पूर्व चेयरमैन के पुत्र निर्मल पॉल घायल, एक की मौत

हेडिंग में संशोधन के साथ पुनः जारी

खड़गपुर (पश्चिम मेदिनीपुर), 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के मोहनपुर पुल के ऊपर बुधवार दोपहर 12 बजे करीब हुए भीषण सड़क हादसे में खड़गपुर निवासी असीम दास की मौत हो गई, जबकि निर्मल पॉल, जो खड़गपुर तृणमूल कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन जौहर पॉल के पुत्र हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, दोनों मोटरसाइकिल से मेदिनीपुर जा रहे थे।

बताया गया है कि निर्मल पॉल को डायलिसिस के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, और मोटरसाइकिल असीम दास चला रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार लॉरी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर जा गिरे। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने असीम दास को मृत घोषित कर दिया, जबकि निर्मल पॉल की हालत गंभीर बनी हुई है।

दुर्घटना की खबर मिलते ही जिला तृणमूल नेता जौहर पॉल, सुजॉय हाजरा, प्रदीप सरकार और स्थानीय पार्षद सहित कई लोग मेडिकल कॉलेज पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। दुर्घटना के बाद लॉरी चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार चालक की तलाश में जांच शुरू कर दी है।

(एमकेडीए) के उपाध्यक्ष प्रदीप सरकार ने कहा घटना से पूरे खड़गपुर और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर है जौहर पॉल खड़गपुर के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। स्थानीय तृणमूल नेताओं ने दोषी चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

(Udaipur Kiran) /अभिमन्यु गुप्ता

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top