CRIME

हत्या के मामले में पूर्व बसपा विधायक व उनका पुत्र गिरफ्तार

आरोपी विधायक व बेटा

उरई, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोंच कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व बसपा विधायक अजय उर्फ पंकज अहिरवार और उनके बेटे अमन अहिरवार को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने पीड़ित के साथ मारपीट करने के बाद उसे अस्पताल में मृत छोड़ दिया था।

पुलिस के अनुसार, बीते 9 अगस्त को आरोपितों ने पीड़ित व्यक्ति को उसके घर से उठाकर एक बंद पेट्रोल पंप पर ले गए। वहां उसकी जमकर पिटाई की गई। मारपीट में गंभीर रूप से घायल होने के बाद पीड़ित को अस्पताल में मृत अवस्था में छोड़कर फरार हो गए थे। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व विधायक और उनके बेटे समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जालौन की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और कोंच कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक के कपड़ों के साथ-साथ एक कार और एक बाइक भी बरामद की है, जिनका इस्तेमाल हत्या के दौरान किया गया था।

जालौन के एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपितों ने पीड़ित के साथ पहले उसके घर पर और फिर एक बंद पेट्रोल पंप पर मारपीट की। घटना की जाँच में हमें सभी आरोपितों की भूमिका का पता चला है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में पूर्व विधायक और उनका बेटा भी शामिल है।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top