Haryana

हरियाणा के पूर्व सीमए ने पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता को भिजवाया लीगल नोटिस

पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने दिया था हुड्‌डा पर सोनिया को हर माह पांच सौ करोड़ देने का आरोप

चंडीगढ़, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप लगाए जाने के बाद हुड्‌डा ने सुप्रीम कोर्ट के दो वकीलों के माध्यम से पूर्व सांसद को नोटिस भेजा है। हुड्डा ने यह नोटिस अर्जुन सिंह के उस आरोप और बयान पर भिजवाया, जिसमें वे आठ जुलाई को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि हुड्डा अगर हर महीने 30 तारीख तक सोनिया गांधी को 500 करोड़ रुपये नहीं पहुंचाएं तो उनकी नौकरी (सीएम की कुर्सी) चली जाएगी।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के इस बयान पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अर्जुन सिंह को भेजे आठ पेज के नोटिस में सात दिनों के भीतर माफी मांगने और अपने बयान को वापस लेने का आग्रह किया है। हुड्डा की ओर से उनके वकीलों ने कहा कि यदि सात दिनों के भीतर पूर्व सांसद की ओर से माफी नहीं मांगी जाती तो क्रिमिनल और सिविल केस दायर किया जाएगा। अर्जुन सिंह को यह नोटिस बंगाल में नार्थ 24, परगना जिला और नई दिल्ली में गंगानगर अपार्टमेंट बीडी मार्ग के पतों पर भेजा गया है।

एडवोकेट शिव भटनागर और युवराज नांदल की ओर से भेजे गए इस नोटिस में हुड्डा ने कहा कि उनकी आज तक अर्जुन सिंह के साथ कोई मीटिंग नहीं हुई है। अर्जुन सिंह को बताना चाहिए कि उन्होंने ऐसे गंभीर आरोप किस आधार पर लगाए। साथ ही हुड्डा की ओर से पूछा गया कि यदि अर्जुन सिंह ने उनसे कोई मुलाकात की तो उसका साल, तारीख, दिन और समय सब कुछ सार्वजनिक करें। अन्यथा वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। हुड्डा के वकीलों की ओर से इस नोटिस में उनके 10 साल के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल की विशेष उपलब्धियों व खास फैसलों का भी जिक्र किया गया है। बता दें कि भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी पर 8 जुलाई को हमला बोला था।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top