HimachalPradesh

राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल में पी.टी.ए. कार्यकारिणी का गठन

पीटीए कार्यकारिणी कार्यवाहक प्राचार्य के साथ।

मंडी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल में सत्र 2025-26 के लिए अभिभावक-शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. मुनीष ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। चुनाव प्रक्रिया के पश्चात संजीव कुमार प्रधान, विनोद कुमार उप-प्रधान, संजीव कुमार सचिव, सोनू देवी सह-सचिव, सुमन लता मुख्य सलाहकार, रीता देवी कोषाध्यक्ष तथा मीना देवी, लता देवी व सोनू देवी को सर्वसम्मति से सदस्यों के रूप में चयन किया गया।

डॉ. मुनीष ठाकुर ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि पी.टी.ए. संस्था महाविद्यालय के विकास तथा विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति में सेतु का कार्य करती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नई कार्यकारिणी सहयोग और समर्पण की भावना से कार्य करते हुए महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top